चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद 2,345 हो गई है जबकि प्रभावितों की संख्या बढ़कर 76,288 हो चुकी है।
कोरोन वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच इस वायरस से प्रभावि 397 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
संचार माध्यमों के अनुसार चीन में कोरोना वायरस से संक्रमिक मरीजों की संख्या बढ़कर 76,288 हो गई है। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,345 तक पहुंच गई। चीनी स्वास्थ्य आयोग के अनुसार शुक्रवार को 1,361 नए संदिग्ध मामले सामने आए।
आयोग ने कहा कि शुक्रवार को 2,393 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।चीन सरकार का कहना है कि कोरोना वायरस के गंभीर मामलों की संख्या घटकर 11,477 हो गई। ऐसे 156 मामलों में घटौती हुई है। चीन के स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 5,365 लोगों के संक्रमित होने का संदेह है। अबतक उपचार के बाद कुल 20,659 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। चीन में कोरोना वायरस से शुक्रवार को 109 लोगों की मौत हो गई। हुबेई प्रांत से 106 नई मौतों की सूचना है जिनमें से 90 लोगों की मौत वुहान में हुई है। वुहान ही वह स्थान है जहांपर दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया था।
विश्व के देशों में कोरोना वायरस से प्रभावितों की संख्या अलग-अलग बताई जा रही है जैसे ईरान में 28, इटली में 17, ऑस्ट्रेलिया में 17, जर्मनी में 16, वियतनाम में 16, अमेरिका में 16, फ्रांस में 12 तथा मकाऊ में 10 मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ यूके, यूएई और कनाडा में 9, भारत और फिलीपींस में 3 तथा रूस और स्पेन में 2-2 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अतिरिक्त मिस्र, लेबनान, कंबोडिया, फिनलैंड, नेपाल, श्रीलंका, स्वीडन और बेल्जियम में 1-1 मामलों की पुष्टि हुई है।