ईद अल अज़हा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्देश दिए गए हैं। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। ऐसे में जरूरी है कि कुर्बानी करते समय नियमों का ख्याल रखें।
मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक तय स्थान के अलावा कहीं और विशेषकर विवादित स्थान पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा प्रशासन से यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है कि कहीं भी प्रतिबन्धित पशु की कुर्बानी न हो।
बकरीद यानी ईद उल अजहा का त्योहार कल गुरुवार को देशभर में मनाया जाएगा। आज सऊदी अरब में क़ुरबानी और ईदुल अज़हा मनाया जा रहा है। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लिए जानवरों की कुर्बानी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश जारी किये हैं।
29 जून को बकरीद है. वहीं, सावन का महीना चार जुलाई से शुरू हो रहा है. इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा और बकरीद को लेकर अफसरों को दिशा-निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिया है कि श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान रखते हुए सावन के… pic.twitter.com/YbsOtmmb2k
— Zee News (@ZeeNews) June 28, 2023
निर्धारित स्थान पर कुर्बानी के साथ विवादित जगहों पर कुर्बानी न किये जाने के अलावा सीएम ने प्रशासन से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कहीं भी प्रतिबन्धित पशु की कुर्बानी न हो। साथ ही शरारती तत्वों से जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ पेश आने के निर्देश दिए हैं।
निर्देश को देखते हुए प्रदेशवासियों से पुलिस द्वारा यह अपील की गई है कि खुले स्थानों पर कुर्बानी ना करें साथ ही कुर्बानी की फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर ना डालें। बकरीद के मौके पर प्रदेशभर में भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी बकरीद और कुर्बानी पर मुस्लिम समुदाय से खास अपील की थी। उन्होंने कहा कि उन्हीं जानवरों की कुर्बानी करें, जिनपर कोई कानूनी प्रतिबंध नहीं है। कुर्बानी सड़क, पब्लिक प्लेस और गली में कतई ना करें। कुर्बानी के खून को नालियों में हरगिज न बहाएं, बल्कि खून को कच्ची जमीन में ही दफन करें। इसके अलावा मौलाना ने कुर्बानी की तस्वीरें खींचने और उसका कोई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने को भी मन किया है।