जम्मू। माछिल में अपने 3 जवानों के शहीद होने के बाद भारत ने पाकिस्तान के भी 3 सैनिक मार गिराए। इसकी पुष्टि पाकिस्तानी मीडिया ने की है। खबरें हैं कि भारत की जवाबी कार्रवाई में तीन नहीं बल्कि कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं और उसकी कई पोस्ट्स तबाह हो गई हैं। पाकिस्तान ने कहा है कि उसके 11 आम लोग भी भारत की फायरिंग में मारे गए हैं। ceasefire violation
– पाकिस्तानी वेबसाइट द डॉन के मुताबिक, भारत ने लवात और नकयाल के ताता पानी एरिया में बुधवार को भारी फायरिंग की। मोर्टार भी दागे। इसमें पाकिस्तान के तीन सैनिक मारे गए। इस दौरान एक बस भी इसकी चपेट में आ गई। इसमें सवार 11 लोग मारे गए।
– पाकिस्तान के इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशंंस ने बताया कि इंडियन आर्मी ने हमले में जख्मी लोगों को लेकर जा रही एम्बुलेंस को भी निशाना बनाया।
– मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन आर्मी माछिल, पुंछ, केल और राजौरी सेक्टर में जोरदार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान पाकिस्तान की 4 चौकियों को निशाना बनाया गया।
– कार्रवाई के दौरान इंडियन आर्मी ने 120 मिमी के भारी मोर्टार और मशीन गनों का इस्तेमाल किया गया।
– 29 सितंबर को एलओसी पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के पाकिस्तान 300 बार सीजफायर वॉयलेशन कर चुका है।
पाक ने 5 जगह किया सीजफायर वॉयलेशन
-न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राजौरी के मंजाकोटे में दोपहर 12:15 बजे पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई।
– इससे पहले सुबह 10 बजे के करीब पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया।
– सुबह भिम्बर गली, कृष्णा घाटी और नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई।
– 3 जवान शहीद, एक शव क्षत-विक्षत किया था
– कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में मंगलवार को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) ने भारतीय गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया।
– इसमें तीन जवान शहीद हो गए। प्रभु सिंह का शव क्षत-विक्षत कर दिया था।
– पैट्रोलिंग पार्टी मंगलवार सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच माछिल सेक्टर में निकली थी। पाकिस्तानी सेना के जवान और आतंकी पहले से ही एम्बुश लगाए बैठे थे।
– उन्होंने पैट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया। तीन जवानों को गोलियां लगीं। वो शहीद हो गए। हमलावर एक जवान के शव को क्षत-विक्षत कर पाकिस्तान की ओर भाग गए।
– माछिल वही इलाका है जहां घात लगाकर किए गए हमले में 29 अक्टूबर को 17 सिख रेजीमेंट के सिपाही मनदीप सिंह शहीद हो गए थे।
– आतंकियों ने उनके शव को क्षत-विक्षत कर दिया था। मंगलवार को जिस पैट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया गया वह 57 राष्ट्रीय राइफल्स की थी।
– मोबाइल डिफेंस सिस्टम से कम हो सकता है नुकसान। इन इलाकों में स्थाई पोस्ट के बजाए मोबाइल डिफेंस सिस्टम लगा सकती है। जिससे आतंकियों और पाक सेना को पोजिशन का पता नहीं चलेगा।
– हम एम्बुश भी बढ़ा सकते हैं। ताकि घुसपैठ की कोशिशें नाकाम हों।
– ड्रोन और नाइट विजन डिवाइस के साथ ही यहां कैमरों की मदद ली जा सकती है। इन कैमरों का लाइव इन्पुट मॉनिटर कर पेट्रोलिंग कर रहे जवानों को सूचना दी जा सकती है।