यरूशलम: कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मध्यस्थता की भूमिका के कारण हमास और इजराइल संघर्ष विराम समझौते को दो और दिनों के लिए बढ़ाने पर रज़ामंदी हुई है।
अल जजीरा की रिपोर्ट पहले ही बता चुकी है कि संघर्ष विराम समझौते के चौथे दिन इजराइल द्वारा 33 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहाई हो सकी जबकि हमास द्वारा 11 इजराइली बंधक रिहा किये गए। इसके साथ ही संघर्ष विराम के दौरान रिहा हुए फलस्तीनी कैदियों की संख्या 150 हो गई है।
कतर के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गाजा में मानवीय युद्धविराम को दो दिन और बढ़ाने पर सहमति बनी है।
सीजफायर के तहत होने वाले नये करार में इजरायल का कहना है कि हर 10 कैदियों की रिहाई पर हमास को एक दिन की मोहलत दी जाएगी। गाजा पट्टी में एक महीने से भी ज्यादा से चल रही तबाही अभी रुकी हुई है। आज इस संघर्ष विराम का यह पांचवा दिन है।
10 कैदियों पर 1 दिन की मोहलत; इजरायल-हमास के बीच नए करार में क्या हैhttps://t.co/sEescqjAYi
— Hindustan (@Live_Hindustan) November 28, 2023
बता दें कि कतर और मिस्र की कोशिशों से हमास और इजराइल के बीच चार दिवसीय युद्धविराम समझौता हुआ था, जिसका कल आखिरी दिन था।
एक दिन पहले हमास ने संघर्षविराम समझौते को आगे बढ़ाने का संकेत दिया था और कहा था कि वे इसके लिए तैयार हैं, वहीं अमरीकी राष्ट्रपति को भी उम्मीद थी कि दोनों पक्षों के बीच संघर्षविराम समझौते को आगे बढ़ाया जाएगा।
पर्यवेक्षकों का कहना है कि कतर और मिस्र की कोशिश दोनों पक्षों के बीच किसी भी तरह की झड़प को रोकने और गाजा को तुरंत सहायता पहुंचाकर मानव जीवन को बचाने की है।
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर से अब तक इजराइल के हमलों में हजारों बच्चों समेत 15,000 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।