शियामेन। ब्रिक्स व्यापार मंच की आठवीं बैठक आज होगी। इसमें भारत व अन्य उदीयमान देशों से 1000 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों के भाग लेने की उम्मीद है। मंच की बैठक यहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अवसर पर हो रही है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग मंच के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे और संबोधित करेंगे।
चीन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संवर्धन परिषद (सीसीपीआईटी) के प्रमुख जियांग जेंगवेई ने कहा, मंच की बैठक में 500 बहुराष्ट्रीय कंपनियों के 1200 प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है।
इस साल मंच की यह बैठक व्यापार व निवेश, वित्तीय सहयोग, कनेक्टिविटी आदि पर केंद्रित होगी। उल्लेखनीय है कि चीन के दक्षिणपूर्वी फुजियान प्रांत के शहर शियामेन में तीन दिवसीय ब्रिक्स सम्मेलन भी आज से शुरू हो रहा है। -एजेंसी