इस साल के अंत में होने वाले मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनावों की तैयारियों के लिए भाजपा ने अभियान तेज़ कर दिया है। नई दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर पर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा सभी 15 सदस्य शामिल हुए।
बैठक में छत्तीसगढ़ की विधानसभा सीटों को 4 कैटेगरी में बांटा गया है। छत्तीसगढ़ में 90 सीटें हैं और इन्हे ए, बी, सी, डी कैटेगरी में रखा गया है। ए कैटेगरी में उन सीटों को रखा गया है जिनपर भाजपा ने हर बार जीत हासिल की है। बी कैटेगरी में वह सीटें हैं जिनपर भाजपा को जीत-हार दोनों मिली है। सी कैटेगरी में शामिल की गई सीट वह हैं जहाँ भाजपा कमजोर है जबकि डी कैटेगरी में उन सीटों को रखा गया है जिनपर भाजपा को कभी सफलता नहीं मिली है।
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी रणनीति पर चर्चा नई दिल्ली में जारी। प्रधानमंत्री @narendramodi इस बैठक में उपस्थित हैं।pic.twitter.com/cpMEjr0TZK
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) August 16, 2023
इन चार कैटेगरी के आधार पर भाजपा का फोकस उन सीटों पर होगा जहाँ पार्टी कमज़ोर पाई गई है। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बी और सी कैटेगरी की 22 जबकि डी कैटेगरी की 5 सीटों पर चर्चा की गई।
करीब दो घंटे तक चलने वाली इस बैठक में विधानसभा चुनाव पर प्रचार की रणनीति पर बात की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ भाजपा इस विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की आधी सीटों पर नए उम्मीदवारों को खड़ा कर सकती है।
गौरतलब है कि इस वर्ष के अंत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिजोरम में चुनाव होने हैं।