नयी दिल्ली। हर खबर से हम आपको रूबरू कराएंंगे बस जरूरत है एक क्लिक की, ताकि कोई बड़ी खबर पढऩे से आप चूक ना जाएं। बस एक क्लिक में जानिए देश, दुनिया, खेल, मनोरंजन की दुनिया और शहर का ताजा हाल। big news
(1) नोटबंदी का 35 वां दिन…!
मंगलवार को नोटबंदी का 35 वां दिन था। वैसे भी 3 दिनों के बाद आज से फिर बैंक खुले हैं। हर आम इंसान ये सोच में डूबा हुआ रहा। नोटबंदी को आज 35 दिन गुजर चुके हैं। लेकिन हालात ज्यो के त्यो दिखाई दे रहे हैं।
देशभर के कई एटीएमों में सही रूप से कैश नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात तो यह है कि जहां देखो वहां पर खुल्ले पैसों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बैंकों के बाहर भीड़ तो कम दिखाई दे रही है, लेकिन एटीएम में सही रूप से कैश नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे आमजन इधर-उधर भटकने पर मजबूर हो रहा हैं।
(2) PM मोदी की चुप्पी पर भडक़े ट्विटर यूजर्स, ट्रेंड में है #डरपोक_Feku_हाज़िर_हो
नई दिल्ली। 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच सौ और एक हजार रूपए के नोट बंद करने के बाद देश की जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नोटबंदी को एक महीने से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन एटीएम और बैंकों के बाहर की कतारें छोटी होने का नाम नहीं ले रही हैं। देश के हर क्षेत्र में लोग परेशान है। लेकिन नोटबंदी के बाद कालेधन को सफेद करने में लगे लोगों पर सरकार की तिखी नजर है।
देशभर में आयकर के छापे पड़ रहे हैं और लोगों के पास से करोड़ों रुपए निकल रहे हैं। ऐसे में लोग अपना गुस्सा निकालने के तरीके ढूंढ रहे हैं। सोमवार को ट्विटर पर
#डरपोक_Feku_हाज़िर_हो ट्रेंड कर रहा था। इसके जरिए लोगों ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।
इस हैशटैग के तहत यूजर्स ने पीएम मोदी की संसद में चुप्पी और नोटबंदी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। अपना रोष जाहिर करते हुए एक शेर का विकृत रूप भी कई यूजर्स ने शेयर किया है, जिसका मजमून है- ‘तू कहता हैं कि देश तुझ पे मरता है, फिर संसद में आने से तू क्यूं डरता है?’ ऐसा ही एक और संदेश भी खूब शेयर हो रहा है कि ‘तुम इतना जो रैलियों में बड़बड़ा रहे हो, क्या डर है जो संसद में आने से घबरा रहे हो?’
ऐसे कमेंट्स कर रहे है यूजर्स:-
1) @bhatia_niraj23
तू केहता हैं कि देश तुझं पे मरता है,
फिर संसद में आने से तू क्यू डरता है?
तू केहता हैं कि देश तुझं पे मरता है,
फिर संसद में आने से तू क्यू डरता है ? #डरपोक_Feku_हाज़िर_हो
(3) 100% कैशबैक लेना है तो करें पेटीएम और फ्रीचार्ज से पेमेंट
नई दिल्ली। नवंबर में मोदी सरकार द्वारा पांच सौ और एक हजार के नोटबंदी के बाद से ई-पेमेंट करने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसे और बढ़ाने और प्रमोट करने के लिए पेटीएम और फ्रीचार्ज ने खास ऑफर पेश किए है। दोनों कंपनियों ने ऐसा डिजिटल पेमेंट को प्रमोट करने के लिए किया है। इस ऑफर के तहत ग्राहक 100 प्रतिशत तक कैश बैक पा सकते हैं। हालांकि यह सेल एक निश्चित समय के लिए ही है। big news
पेटीएम ने 12/12 कैश फ्री फेस्टिवल सोमवार को शुरु किया है जहां कस्टमर्स ई-वॉलेट पेटीएम से भुगतान कर कैशबैक ऑफर पा सकते हैं। दूसरी तरफ फ्रीचार्ज ने दो दिन के लिए कैशबैक ऑफर का ऐलान किया है, जहां ग्राहक दो दिनों तक 100 प्रतिशत कैशबैक पा सकते हैं। 100 प्रतिशत कैशबैक का ऑफर ग्राहक को एक दिन में किए गए किन्हीं दो ट्रांजेक्शन पर ही मिलेगा। इसके लिए यूजर्स को भुगतान पेटीएम या फ्रीचार्ज के ई-वॉलेट की मदद से करना होगा।
पेटीएम के अनुसार लगभग 15 लाख ऑफलाइन स्टोर्स पर ग्राहक पेटीएम का प्रयोग कर सकते हैं और 100 प्रतिशत कैशबैक, फ्री मूवी टिकट, ऊबर कैब राइड, आईफोन, टी20 क्रिकेट टिकट जैसी चीजें जीत सकते है। फ्रीचार्ज का 100 प्रतिशत कैशबैक ऑफर ई-वॉलेट का इस्तेमाल करके फूडपैंडा, डॉमिनो पिज्जा, सीसीडी, जोमैटो, मैक डोन्ल्स, बुकमाईशो, जैसे प्लेटफार्म पर भी हासिल कर सकते है।
(4) ये टीवी एक्ट्रेस बनी एशिया की तीसरी सेक्सी वुमन,कटरीना,आलिया छूटी पीछे
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा बॉलीवुड की कई हसीनाओं को पीछे छोड़ एशिया की टॉप तीन सबसे सेक्सी वीमेन बन गयी हैं। ब्रिटेन के अखबार ने निया शर्मा को बॉलिवुड एक्ट्रेस कैटरीना, कैफ आलिया भट्ट और सोनम कपूर से ज्यादा सेक्सी करार दिया है। निया शर्मा जी टीवी पर आने वाले सीरियल ‘जमाई राजा’ में रोशनी’ का किरदार निभा रही है। big news
निया के पहले बॉलीवुड की दो एक्ट्रेस ने एशिया में सबसे सेक्सी औरत होनें का खिताब हासिल किया है। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पहले नंबर पर हैं। वही पिछले चार सालों में इस पोजिशन पर नंबर वन रहने वाली प्रियंका चोपड़ा फिसलकर दूसरे स्थान पर हैं।
टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी 4और एक्ट्रेस अलिया भट्ट पांचवें स्थान पर हैं। टीवी की ही एक्ट्रेस सनाया इरानी इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। कैटरीना कैफ इस लिस्ट में 7वें और सोनम कपूर 8 वें नंबर पर हैं। गौहर खान को इस लिस्ट में 10 वां स्थान हासिल हुआ है। वही 9 वां स्थान पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को मिला है। माहिरा अपने देश की पहली हैं जिन्होंने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
टीवी शो ‘जमाई राजा’ और ‘एक हजारों में मेरी बहना हैं’ सीरियल से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली निया इन दिनों कॉमेडी नाइट बचाओ ताज़ा में भी दिखती हैं।इस लिस्ट को तैयार करने के लिए दुनियाभर से वोटिंग की गई और लाखों यूजर्स के वोट के आधार पर ये रिजल्ट आया है। लंडन के न्यूजपेपर द्वारा सोशल मीडिया पर पब्लिक पोल के आधार पर हर साल ये लिस्ट बनाई जाती है।
(5) रोनाल्डो ने चौथी बार Ballon d’Or का खिताब अपने नाम किया
पेरिस। दिगज स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चौथी बार ‘बैलन डी’ ओर का खिताब अपने नाम किया। फ्रांस फुटबॉल के आयोजकों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रियल मैड्रिड के खिलाड़ी के लिए यह साल काफी शानदार रहा।
31 वर्षीय पुर्तगाली खिलाड़ी ने हालिया महीनों में रियल मैड्रिड के साथ चैम्पियंस लीग और पुर्तगाल के साथ यूरोपीयन चैंपियनशिप जीती।
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब उन्हें लंबे समय से बार्सीलोना से उनके प्रतिद्वंद्वी रहे लियोनेल मेस्सी से विरासत में मिला। big news