भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। राजा जिग्मे खेसर इस समय भारत दौरे पर हैं।
भूटान नरेश के भारत दौरे की अहमियत पर विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने कहा कि इस दौरे से दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे। मंगलवार को उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। राजा जिग्मे खेसर का भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
भूटान नरेश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। उनके इस भारत दौरे महत्वपूर्ण बताते हुए विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने इसे दोनों देशों के संबंधों को मज़बूत करने वाला बताया है।
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भारत की तीन दिन यात्रा पर दिल्ली पहुंचे;विदेश मंत्री ने @DrSJaishankar ने उनका स्वागत किया@MEAIndia pic.twitter.com/KR8dPCdy8G
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) April 3, 2023
भूटान नरेश ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने इस दौरे पर भूटान के राजा आज शाम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।