नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब चुनाव के नतीजे आने के पहले ही वहां मुख्यमंत्री कौन हो? इस पर अभी से जबर्दस्त रस्साकशी आरंभ होती दिखाई देने लगी है। Bhagwant
मशहूर पंजाबी कॉमेडियन और आप के संगरूर से लोकसभा सांसद भंगवत मान राज्य के सीएम बनने की रेस में सबसे आगे दिख रहे हैं।
सोमवार (6 फरवरी) को संसद के केंद्रीय कक्ष में उन्हें चौतरफा बधाइयां भी मिली।
उन्हें पंजाब के अगले मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है।
पंजाब की आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने स्वीकार किया है कि मुख्यमंत्री के तौर पर भगवंत मान के दावे को नजरअंदाज किया गया, तो इससे आप में बड़ा बवाल खड़ा हो सकता है।
44 वर्षीय भगवंत मान ने 4 फरवरी को संपन्न हुए चुनाव में फरीदकोट की जलालाबाद विधानसभा सीट से इस बार राज्य के सबसे ताकतवर चेहरे सुखबीर बादल को चुनौती दी थी।
मोटे तौर पर भगवंत मान के समर्थक और आप के चुनावी प्रबंधक इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं कि राज्य में अकाली-बीजेपी गठजोड़ का 10 साल के शासन का अंत होना तय है।
ऐसी सूरत में भगवंत मान अगर जलालाबाद सीट जीतने में सफल होते हैं तो वे स्वतः ही मुख्यमंत्री पद के ताकतवर दावेदारों की सूची में सबसे आगे हो जाएंगे।