फास्टैग केवाईसी कराने का आज अंतिम दिन है। फास्टैग का प्रयोग करने वाले अगर अभी तक इसे अपडेट नहीं करा सके हैं, तो उन्हें चाहिए कि इस अपडेशन को तुरंत करा लें।
अगर आपने अभी तक अपने फास्टैग का केवाईसी अपडेट नहीं किया है तो इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन करा सकते हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से घोषणा की जा चुकी है कि ‘वन व्हीकल, वन फास्टैग’ पहल के तहत बिना केवाईसी वाले फास्टैग को ब्लैकलिस्ट या डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा।
ऐसे में यदि यूज़र फास्टैग केवाईसी अपडेट नहीं करेंगे तो फास्टैग में बैलेंस होने के बावजूद इसे बंद कर दिया जाएगा। हालांकि ऑनलाइन फास्टैग केवाईसी अपडेट करने का तरीका काफी सरल है, मगर जो यूज़र ऑनलाइन फास्टैग केवाईसी नहीं कराना चाहते हैं तो उनके लिए ऑफलाइन की सुविधा भी है।
NHAI To Deactivate THESE FASTags After February 29: Here's How You Can Check FASTag KYC Status And Update Onlinehttps://t.co/AfbTlx0BN2
— TIMES NOW (@TimesNow) February 28, 2024
ऑफलाइन फास्टैग अपडेट
ऑफलाइन फास्टैग अपडेट करने के लिए यूज़र को फास्टैग जारी करने वाले बैंक से संपर्क करना होगा। बैंक में केवाईसी फॉर्म भरकर जमा करके आप इस फ़ॉर्मेल्टी को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ता को वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पैन, आधार जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
ऑनलाइन फास्टैग अपडेट
ऑनलाइन फास्टैग अपडेट करने के लिए IHMCL की वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉग-इन करें। नया विंडो खुलने पर माई प्रोफाइल में जाएँ और फास्टैग केवाईसी स्टेटस चेक करें।
इसके लिए उपभोक्ता को केवाईसी सेक्शन में जाकर कस्टमर टाइप चुनना होगा। इसमें सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ विवरण भरें। इसके साथ ही उपभोक्ता का फास्टैग अपडेट हो जाएगा।
बैंक वेबसाइट से फास्टैग केवाईसी अपडेट
बैंक की वेबसाइट से फास्टैग केवाईसी अपडेट करने के लिए अपने डेस्कटॉप या मोबाइल से https://www.netc.org.in/request-for-netc-fastag वेबसाइट पर जाएं। रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिये लॉग इन करें। स्क्रीन पर आने वाले निर्देशों का पालन करें और फास्टैग केवाईसी अपडेट करें।
फास्टैग स्टेटस चेक करना
इसके अलावा जो उपभोक्ता अपना फास्टैग स्टेटस चेक करना चाहते हैं, उन्हें https://fastag.ihmcl.com पर जाकर इसे देखना होगा। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड नंबर का उपयोग करते हुए लॉग इन करें। डैशबोर्ड मेनू पर जाकर माई प्रोफाइल विकल्प पर क्लिक करें। यहां आप अपना केवाईसी स्टेटस खुद देख सकते हैं।
गौरतलब है कि टोल प्लाजा की भीड़ से बचने के लिए सरकार ने 15 फरवरी 2021 से सभी गाड़ियों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया था।