आशीष नेहरा ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के हेड कोच की ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज करा लिया है। इससे पहले कोई ऐसा भारतीय हेड कोच नहीं रहा जिसने अपनी टीम को आईपीएल की ट्रॉफी जिताई हो।
आशीष नेहरा आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स के मुख्य कोच थे। उनकी सरपरस्ती में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता।
कप्तान ही नहीं कोच ने भी रच दिया इतिहास, आशीष नेहरा जैसा कमाल बड़े-बड़े सूरमा भी नहीं कर सके #ipl2022 #ipl #gujarattitans #record #आईपीएल #गुजरातटाइटंस https://t.co/6mtwACi5En
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) May 30, 2022
अभी तक आईपीएल के 14 सीजन खेले जा चुके हैं और सभी सीजन में विदेशी हेड कोच ने टीमों की सरपरस्ती की थी। स्टीफन फ्लेमिंग इनमे से चार बार जबकि महेला जयवर्धने ने तीन बार ये कारनाम अंजाम दिया है। ट्रेवर बैलिस दो बार ट्रॉफी हेड कोच के रूप में जीत चुके हैं और एक-एक बार रिकी पोंटिंग, टॉम मूडी, जॉन राइट, डैरेन लेहमैन तथा शेन वॉर्न ने इस ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।