कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी के लिए आवेदन की तिथि को पाँच दिन आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा तिथि बढ़ाने का यह फैसला लिए जाने के बाद नई तिथि का एलान किया गया है।
इससे पहले सीयूईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च थी जिसे बढ़ाकर 31 मार्च किया गया था मगर एक बार फिर से तिथि को बढ़ाते हुए इसे 05 अप्रैल कर दिया गया है।
सीयूईटी यूजी 2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एनटीए से मिली जानकारी के मुताबिक़ आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 05 अप्रैल रात्रि 9.50 बजे तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। साथ ही परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क भी 5 अप्रैल रात्रि 11.50 बजे तक जमा कराया जा सकेगा।
आवेदन में दर्ज विवरण में किसी भी किस्म के बदलाव के लिए अब आवेदनकर्ता 6 अप्रैल से 7 अप्रैल के मध्य ये बदलाव कर सकेंगे।
UGC-NTA: Last date for Online Submission of Application Form of CUET-(UG) 2024 is extended upto 9.50 pm, 5th April 2024 pic.twitter.com/zksy867mgK
— ANI (@ANI) March 31, 2024
बताते चलें कि पहचान पत्र के रूप में आवेदक आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, डिजी लॉकर, एबीसी पहचान पत्र के अलावा स्कूल द्वारा जारी पहचान पत्र अथवा किसी भी अन्य वैध सरकारी पहचान पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एनटीए से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 380 शहरों में आयोजित की जाएगी, इनमे भारत के बाहर के 26 शहर हैं।
ये परीक्षा 15 से 31 मई तक आयोजित होगी। इस वर्ष परीक्षा को 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा, इनमे अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाएं शामिल हैं।
यदि किसी आवेदक को सीयूईटी (यूजी) – 2024 हेतु आवेदन करने में समस्या हो तो वह 011 – 40759000/011 – 69227700 पर संपर्क कर सकता है या फिर cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकता है।