नई दिल्ली : Apple भारत में अपने iPhone SE मॉडल्स से शुरूआत कर सकती है। कंपनी अपने कर्नाटक प्लांट में आईफोन एसर्इ के 3-4 लाख यूनिट्स की असेंबलिंग कर सकती है। Apple
एेप्पल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट विस्ट्रोन के साथ मिलकर शुरू कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एेप्पल अपनी असेंबलिंग बिना सरकार की मंजूरी का इंतजार किए शुरू कर सकती है।
एेप्पल ने मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने से पहले टैक्स में छूट समेत कई दूसरी डिमांड रखी हैं। सरकार के एक सीनियर अफसर के मुताबिक, भारत में एेप्पल का पहला ऐसा वेंचर होगा।
कंपनी का प्लान भारत में बड़े पैमाने पर मैन्युफैक्चरिंग करना है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि विस्ट्रोन फोन की असेंबलिंग शुरू कर सकती है।
भारत में एेप्पल के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्राइस है। भारत में 70 से 80 फीसदी मोबाइल मार्केट 10 हजार रुपए के कम कीमत वाले हैं।
ऐसे में एेप्पल के लिए भारत में 2016-17 तक 1 करोड़ मोबाइल फोन बेचने का टारगेट हासिल करना मुश्किल है।
घरेलू स्तर पर असेंबली करने और अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने से कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों को ज्यादा प्रतिस्पर्धी बना सकती है।
अप्रैल 2016 से मार्केट में आने वाले आईफोन एसई की कीमत कंपनी के दूसरे मॉडल्स से कम रह सकती है। माना जा रहा है कि एसई के बेसिक मॉडल की कीमत 39 हजार रुपए रह सकती है, जोकि बड़े मार्केट के लिए ज्यादा है।