मुंबई। नोटबंदी से देश में मचे सियासी ‘दंगल’ में जीत या हार किसकी होगी यह तो भविष्य तय करेगा लेकिन आमिर खान ने सभी पूर्वानुमानों को पछाड़ते हुए बाक्स ऑफिस पर अपना दंगल जीत लिया है। नितेश तिवारी के निर्देशन में आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म दंगल कल शुक्रवार को प्रदर्शित हुयी। amir dangal
यह फिल्म पूर्व पहलवान हरियाणा के महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित है। फिल्म में आमिर ने महावीर सिंह फोगाट की भूमिका निभायी है जो सामाजिक कुरीतियों के लड़ते हुए विषम परिस्थितियों में अपनी दो बच्चियों गीता फोगट तथा बबीता कुमारी को तमाम अड़चनों के बावजूद कुश्ती सिखाता है ।
नोटबंदी के कारण देश में नगदी के संकट से जहां कई फिल्मकारों ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया वहीं दूसरी तरफ जिन्होंने भी अपनी फिल्मों को प्रदर्शित करने जाखिम उठाया उनमें अधिकांश को मुंह की खानी पड़ी। इस कारण आमिर के दंगल की सफलता को लेकर भी फिल्म पंडितों के मन में संशय था ।
कहा जा रहा था कि आमिर की दंगल भी नोटबंदी की शिकार होगी लेकिन आमिर ने तमाम दावों को झूठा साबित करते हुये एक बार फिर से साबित कर दिया कि उन्हें बॉक्स ऑफिस का मिस्टर परफेक्टनिस्ट क्यों माना जाता है। बॉक्स ऑफिस पर उपलब्ध आंकड़ो के अनुसार फिल्म ने प्रदर्शन के पहले दिन करीब 30 करोड़ की कमाई की है।
इस वर्ष प्रदर्शित फिल्मों में पहले दिन सर्वाधिक कमाई करने के मामले में सलमान की सुल्तान , आमिर की दंगल से आगे है । सुल्तान ने पहले दिन करीब 37 करोड़ की कमाई की थी । गौरतलब है कि सुल्तान उस समय रिलीज हुयी थी जब देश में नोटबंदी लागू नहीं की गयी थी । नोटबंदी के बाद प्रदर्शित फिल्म रॉकऑन 2 ,तुम बिन 2 ,फोर्स 2 ,कहानी 2 ,बेफिक्रे और डियर जिंदगी बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित कमाई नही कर सकी।
www.naqeebnews.com