अपनी छवि सुधारने और युद्धोनमादियों को खुश करने के लिए ट्रम्प ने दी ईरान को धमकी
युद्धोनमादियों को खुश करने के लिए ट्रम्प ने ईरान को युद्ध की धमकी दी है। ट्रम्प का कहना है कि अमरीका, युद्ध के लिए तैयार है।
सीरिया से अमरीकी सैनिकों को वापस बुलाकर आलोचनाओं में घिरे ट्रम्प ने अपनी छवि ठीक करने और युद्धोन्मादियों को प्रसन्न करने के लिए ईरान को धमकी दी है। पोलिटिको न्यूज़ साइट के अनुसार अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोमवार को कैबिनेट की मींटिंग में धमकी देते हुए कहा है कि अगर मैं मजबूर हुआ तो फिर ईरान को एसी चोट पहुंचाऊंगा जो उसे कभी नहीं पहुंची होगी। इसी के साथ ट्रम्प ने कहा है कि अमरीका, युद्ध के लिए तैयार है।
ज्ञात रहे कि सीरिया से अमरीकी सैनिकों को वापस निकालने और उत्तरी सीरिया पर हमले के लिए तुर्की को परोक्ष रूप में सिगनेल देने के कारण ट्रम्प को अमरीका के भीतर और बाहर कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई पहले ही कह चुके हैं कि अमरीका के मुक़ाबले में ईरान का विकल्प कड़ा प्रतिरोध है और टकराव की स्थिति में अमरीका को पीछे हटना पड़ेगा।