नई दिल्ली। जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं होगा उन्हें LPG सब्सिडी नहीं मिलेगी। यह बात केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार (4 अक्टूबर) को बताई गई। साथ ही साथ बताया गया है कि जो लोग सब्सिडी का आगे फायदा उठाते रहना चाहते हैं उन्हें 30 नवंबर तक आधार कार्ड बनवा लेना होगा। इस वक्त सरकार प्रत्येक परिवार को एक साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर देती है। सब्सिडी में मिलने वाला पैसा सीधा उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में चला जाता है। adhar card
पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस मिनिस्ट्री ने मंगलवार को लिए गए फैसले में आधार कार्ड को गैस सब्सिडी के लिए जरूरी बना दिया है। इसके लिए 30 नवंबर तक का समय दिया गया है। सब्सिडी पाने के लिए उपभोक्ताओं को निर्धारित समय में आधार कार्ड बनवाकर कनेक्शन से लिंक कराना होगा।
अभी ऐसे मिलती थी सब्सिडी
गैस कंपनियां अभी तक उपभोक्ताओं को ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य पहचान पत्रों के आधार पर सब्सिडी देती रही हैं। कंपनियों ने अब उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा दी है कि वे आधार कार्ड आवेदन किए जाने का प्रूफ दिखाकर सब्सिडी ले सकेंगे। मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि जिन इलाकों में लोगों को आधार कार्ड बनवाने में परेशानी हो रही हैं वहां गैस कंपनियों की जिम्मेदारी होगी कि वे उपभोक्ताओं को आधार कार्ड बनवाने में मदद करें।
मई में लिया गया था फैसला
बता दें कि मई 2016 में प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई मीटिंग में आधार कार्ड को तमाम सरकारी योजनाओं के फायदे लेने के लिए जरूरी करने का फैसला लिया गया था। जिसके बाद इस पर सभी संबंधित विभागों को सूचना दी गई थी। सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं भी विचाराधीन हैं। अगस्त में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से स्कॉलरशिप और फेलोशिप के लिए आधार कार्ड को जरूरी करने संबंधी आदेश को वापस लेने को कहा था।
# adhar card