पटना। दो साल पहले हुये तेजाब कांड के बाद छात्रा इस कदर डिप्रेशन में चली गई कि आखिरकार उसने अपनी जान दे दी। मामला लगभग दो वर्ष पूर्व का है जब छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने छात्रा पर तेजाब फेंक दिया था। 18 वर्षीय युवती वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के अनवरपुर गांव की रहने वाली थी। परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों से वह काफी परेशान रहती थी।
24 सितंबर 2014 को तीन मनचलों ने युवती के साथ छेडख़ानी करने का प्रयास किया था। विरोध का नतीजा ये हुआ कि उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया गया। लंबे समय तक छात्रा का पटना के अस्पताल में इलाज चला। घटना के बाद से ही वह अवसाद में रहने लगी थी, और आखिरकार उसने खुदकुशी कर ली।