आम आदमी पार्टी द्वारा आज नीट मामले में जंतर-मंतर पर जोरदार प्रदर्शन किया है। आम आदमी पार्टी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, 18 जून को सुबह 10 बजे आप के सभी सांसद, विधायक और पार्षद जंतर-मंतर पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मुद्दे पर देशभर के छात्र पहले ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट के पेपर लीक मामले में इस समय सरकार का चौतरफा घिराव देखने को मिल रहा है। इस मुद्दे पर देशभर के छात्र सड़कों पर उतर आए हैं। इन बच्चों का कहना है कि जब सबूत सामने हैं तो मोदी सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती।
आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी साझा की है कि नीट एग्जाम में हुए घोटाले के खिलाफ जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल शुरू हो चुका है। आप ने कहा कि देश के युवाओं के साथ अन्याय बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्टूडेंट्स नीट एग्जाम को रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने पर भी जोर दे रहे हैं। इस संबंध में याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी दायर की गई है जिसपर आज ही सुनवाई होनी है। इस बीच आज दिल्ली सहित पूरे देश में आम आदमी पार्टी के नेता कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। आम आदमी पार्टी सभी राज्यों में पूरे देश में 19 जून को मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।
इससे पहले परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर आम आदमी पार्टी ने 10 जून को प्रदर्शन का आह्वान किया था। पार्टी की मांग है कि फिर से नीट परीक्षा कराई जाए। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की ओर से देश के सभी राज्यों में केंद्र सरकार के खिलाफ 19 जून को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट में नीट मामले को लेकर आज फिर सुनवाई होनी है। इस बार घोटाले की जांच किए जाने वाली मांग वाली याचिका पर सुनवाई की जाएगी। दूसरी तरफ गुज़रते समय के साथ ही नीट एग्जाम से जुड़ी याचिकाओं की लाइन लंबी ही होती जा रही है।