मिस इंडिया यूएसए 2024 का खिताब भारतीय मूल की अमरीकन टीनएजर कैटलिन सैंड्रा नील को मिला है। कैटलिन पिछले काफी समय से अमरीका में रहकर पढ़ाई कर रही हैं।
चेन्नई में जन्मी कैटलिन ने न्यू जर्सी में आयोजित मिस इंडिया यूएसए 2024 के आयोजन में शिरकत करके यह खिताब हासिल किया। प्रतियोगिता में जीतने पर मिस इंडिया यूएसए 2023 ने कैटलिन को ताज पहनाया।
प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप और सेकेण्ड रनर-अप इलिनोइस की निराली देसिया और न्यू जर्सी के मनिनी पटेल को घोषित किया गया। वर्जीनिया की सपना मिश्रा और कनेक्टिकट से चिन्मय अयचित को मिसेज इंडिया यूएसए प्रतियोगिता में पहला और दूसरा रनर-अप घोषित किया गया।
भारतीय-अमरीकी कैटलिन सैंड्रा नील इस बार की मिस इंडिया यूएसए 2024 घोषित की गई हैं। कैटलिन चेन्नई से हैं और भविष्य में एक वेब डिजाइनर बनाना चाहती हैं।
भविष्य में एक एक वेब डिजाइनर बनने की ख्वाहिशमंद कैटलिन पिछले 14 वर्षों से अमरीका में रह रही हैं। इसके अलावा उन्होंने बटोर मॉडल और एक्टर्स भी अपनी सलाहियतों का प्रदर्शन किया है।
19 वर्षीय कैटलिन इस समय केलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में सेकंड इयर की स्टूडेंट हैं। मीडिया से मुखातिब होने पर कैटलिन का कहना था कि वह महिला सशक्तिकरण और साक्षरता पर फोकस रखने के साथ अपनी कम्युनिटी पर सकारात्मक प्रभाव डालना चाहती हैं। आईएफसी इंडिया फेस्टिवल कमेटी द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।