भारत ने मेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ कोरिया को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में आज भारत का मुकाबला चीन से होगा।
साऊथ कोरिया से मिलने वाली जीत का श्रेय भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल को जाता है। इस पूरे टूर्नामेंट में बढ़िया परफॉर्मेंस बरक़रार रखने वाले कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल की मदद से गत चैंपियन साउथ कोरिया को 4-1 से शिकस्त दी।
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 टूर्नामेंट में भारत ने अभी तक खेले सभी 5 मैचों में जीत हासिल की है। अब खिताबी मुकाबले में आज भारत और मेजबान चीन के बीच मुक़ाबला होना है।
भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कल के मैच में 19वें और 45वें मिनट में अपना पहला और चौथा गोल किया। उत्तम सिंह ने 13वें मिनट में मैच का दूसरा गोल करने में सफलता पाई जबकि जरमनप्रीत सिंह ने 32वें मिनट में खेल का तीसरा गोल किया। इस मैच में कोरिया की तरफ से किया जाने वाला एकमात्र गोल यैंग जिहुन ने 33वें मिनट में किया।
आज खेले जाने वाले सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुक़ाबला मेजबान चीन से होगा। बताते चलें कि लीग मैच में भारत ने चीन को 3-0 से शिकस्त दी थी। चीन ने भी सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शूटआउट के जरिए 2-0 से हराया था।
मेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरे स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में पाकिस्तान और कोरिया की टीम आमने सामने होंगी। यह मैच भी आज ही खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी में पांचवें-छठे स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में जापान ने निर्धारित समय में 4-4 से बराबरी के बाद शूटआउट में मलेशिया को 4-2 से शिकस्त दी।