राजस्थान में अब जाट आंदोलन होने जा रहा है। यहाँ के धौलपुर और भरतपुर जाट समाज ने बुधवार को आरक्षण के लिए आंदोलन शुरू कर दिया है।
जाट समाज द्वारा केंद्र में आरक्षण देने की मांग लंबे समय से की जा रही है। जाट समाज के लोगों ने इस समय भरतपुर के जयचोली रेलवे स्टेशन के पास अपना पड़ाव डाल दिया है।
इस दौरान जाट समाज द्वारा सरकार को चतवनी दी गई है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो, रेलवे ट्रैक उखाड़ने के साथ ट्रेन रोकने और हाईवे जाम करने की शुरुआत कर दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आरक्षण संगठन समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने सरकार को चेतावनी देते हुए 22 जनवरी तक का समय दिया है। उनका कहना है कि फिर जो भी होगा उसके लिए सरकार ज़िम्मेदार होगी।
भरतपुर में जाट आंदोलन शुरू, आरक्षण को लेकर लोगों रेलवे स्टेशन के पास डाला डेरा, 22 तक करेंगे गांधीवादी आंदोलन #Rajasthan #RajasthanNews https://t.co/eU5e7ch2n5 pic.twitter.com/xXAfB0wc2p
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) January 17, 2024
जाट समाज द्वारा दी गई चेतावनी और उनके पड़ाव को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि पहले हुंकार सभा करके इन लोगों ने सरकार को दस दिन का समय दिया था। अब समय बीत चुका है और सरकार की तरफ से कुछ नहीं किया गया है।
ऐसे में अब महापड़ाव आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है। जिसमे 22 जनवरी तक गांधीवादी तरीक़े से आंदोलन किये जाने की बात कही गई है। तब तक माँगें पूरी नहीं होने की दशा में पटरियाँ उखाड़ने के साथ रेलवे ट्रैक और सड़क पर जाम किए जाने की चेतावनी दी गई है।