पटना। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। शराबबंदी पर मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार शराबबंदी चाहते हैं तो चल रही फैक्ट्रियां बंद कराएं। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश बढ़े अपराध पर लगाम लगाने के बजाय उस पर पर्दा डाल रहे हैं। अब तो यहां देश का चौथा स्तंभ भी सुरक्षित नहीं है।
मांझी ने नितीश कुमार पर व्यंगात्मक लहजे में निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश जी के गृह क्षेत्र नालंदा में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोपित विधायक छिपा रहा। लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी। बिहार में प्रत्येक साल छह हजार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने पूर्ण शराब बंदी पर कहा कि नीतीश अगर ईमानदारी से शराबबंदी करवाना चाहते तो, सबसे पहले बिहार में चल रही शराब की आठ फैक्ट्रियां बंद करवाते। बिहार में शराबबंदी के नाम पर ज्यादा पैसा देकर लोग शराब पी रहे हैं।