ऋतिक की वॉर 2 को लेकर ख़बरें आने लगी हैं। ये भी खबर है कि मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज़ के लिए तारीख तय कर दी है।
ऋतिक की वॉर 2 में जूनियर एनटीआर भी हैं।
ऋतिक रोशन अपनी दमदार एक्टिंग से दो दशकों से भी ज़्यादा समय से दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। पिछले साल रिलीज़ विक्रम वेधा के बाद से उनकी वॉर 2 चर्चा में है।
ऋतिक की वॉर 2 में उनके साथ जूनियर एनटीआर भी नजर आने वाले हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर की कामयाबी के बाद इस फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा दूसरा पार्ट लाने वाले हैं।
ख़बरों के मुताबिक़ इस बार फिल्म का निर्देशन् सिद्धार्थ आनंद के बजाय अयान मुखर्जी करेंगे। अब खबर मिल रही है कि वॉर 2 के लिए निर्माता-निर्देशक ने रिलीज डेट पक्की कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि वॉर 2 फिल्म 2025 के गणतंत्र दिवस पर रिलीज़ होगी। इस दिन रिपब्लिक डे के साथ वीकेंड भी पड़ रहा है और बड़ी फिल्मों के लिए इसे सोने पर सुहागा माना जाता है।
साल 2012 में रिलीज़ होने वाली सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ YRF की स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत थी। इसका सीक्वल ‘टाइगर ज़िंदा है’ साल 2017 में आई। इसके बाद ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 2019 में आने वाली वॉर के बाद अब शाहरुख खान की इस साल आने वाली ‘पठान’ स्पाई यूनिवर्स का न्यू एडिशन थी। ‘वॉर 2’ इसका नेक्स्ट पार्ट होगा।