एक दिवसीय विश्वकप के मैच पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे यहीं। टूर्नामेंट की टिकट खरीदने वालों के अब बिक्री की तारीखें सामने आ गई हैं। आईसीसी ने टिकटों की बिक्री से पहले पूरी जानकारी अपनी वेबसाइट पर भी जारी की है।
विश्वकप का शेड्यूल जारी करने के बाद आईसीसी ने विश्वकप के मैचों की टिकट बिक्री की जानकारी साझा की है। ये टिकट सात चरणों में बिकेंगे। बिक्री की शुरुआत 25 अगस्त से होगी।
जानकारी के मुताबिक़ विश्वकप के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के टिकट 15 सितंबर से बिकेंगे। जबकि वॉर्म-अप मैचों के टिकट 30 अगस्त से खरीदे जा सकेंगे।
विश्वकप के मैचों के टिकट सात फेजों में बिकेंगे। जिसकी शुरुआत 25 अगस्त से होगी। इसके अलावा विश्वकप के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के टिकट 15 सितंबर से बिकेंगे।
इस बार विश्वकप की मेजबानी भारत कर रहा है। देश में खले जाने वाले इन मैचों के टिकट बिक्री के लिए अलग-अलग तारीखें तय की गई हैं। बताते चलें कि टीम इंडिया के मुकाबलों के टिकट पांच फेज में बिकेंगे और इसकी शुरुआत 31 अगस्त से होगी।
Mark your calendars 🗓
The dates for the sale of #CWC23 tickets are out 🤩
Don't forget to check out the updated schedule 👉 https://t.co/vS2aYD0zTk pic.twitter.com/BiZHm6vjLo
— ICC (@ICC) August 10, 2023
भारत के सभी वॉर्म अप मैचों के टिकट 30 अगस्त को खरीदे जा सकेंगे जबकि उसके अगले दिन यानी 31 अगस्त को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के टिकटों की बिक्री होगी।
पहली सितंबर को इंडिया और न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के मैच के टिकट बिकेंगे। जबकि 2 सितंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले के टिकटों की बिक्री होनी है।
शेड्यूल के मुताबिक़ 3 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने मुकाबले के टिकट बिकेंगे। जबकि 15 सितंबर को सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट बिकेंगे।