कुवैत सिटी: कुवैत के बाशिंदों को अपना वाट्सअप इस्तेमाल करते समय अब ज़रा ज़्यादा ही एहतियात करनी होगी। किसी बेख्याली के चलते अगर आप ने गलती से भी दिल वाले इमोजी को ऐसी जगह भेज दिया, जहां भेजने वाला नंबर किसी लड़की का हो और ये उसे नागवार गुज़रे तो आप बड़ी मुश्किल में फँस सकते हैं।
कुवैत में किसी लड़की की सहमति के बिना उसे दिल का इमोजी भेजने पर 2 साल की जेल और 2 हज़ार कुवैती दीनार का जुर्माना हो सकता है। भारतीय करेंसी में यह रक़म तकरीबन 5 लाख 38 हज़ार रूपये की बनती है।
अरब मीडिया के मुताबिक, कुवैत में व्हाट्सएप या सोशल मीडिया पर किसी लड़की को दिल वाला इमोजी भेजना अभद्रता के लिए उकसाने का दंडनीय अपराध माना जाएगा। जिसके लिए 2 साल की जेल और 2 हजार कुवैती दीनार का जुर्माना हो सकता है।
याद रहे कि पिछले साल फरवरी में सऊदी अरब में हार्ट इमोजी भेजने पर कम से कम 2 साल और अधिकतम 5 साल की जेल के साथ 100,000 सऊदी रियाल का जुर्माना लगाने की घोषणा की गई थी। भारतीय करेंसी में इस जुर्माने की क़ीमत भी तक़रीबन 22 लाख हिंदुस्तानी रूपये के बराबर है।
सऊदी अरब में भी दिल वाला इमोजी भेजना उत्पीड़न माना जाता है। सऊदी अरब में इस अपराध को बार-बार करने पर जुर्माना 3 लाख रियाल तक बढ़ाया जा सकता है और जेल की सज़ा 5 साल तक हो सकती है।
वर्तमान में एक सऊदी रियाल की भारत में कीमत 22 रूपये के बराबर है जबकि एक कुवैती दीनार की भारतीय करेंसी में कीमत 270 रूपये के बराबर है।