प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 7 जुलाई को गोरखपुर में रहेंगे। इस बीच पीएम विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री सुबह में छत्तीसगढ़ की कुछ विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाने के बाद उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। अपने गोरखपुर दौरे में प्रधानमंत्री वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री के यूपी दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। गोरखपुर सहित पूरे जिले को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के कड़े इंतिज़ाम किये गए हैं।
प्रधानमंत्री शुक्रवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखने के साथ दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के वाराणसी दौरे का सजीव प्रसारण देखिए आज शाम 04 बजे से #डीडी_यूपी पर और लाइव-स्ट्रीमिंग देखिए यूट्यूब पर : https://t.co/Y8NMhTorkF#pmmodi #Varanasi #narendramodi #PrimeMinisterModi @narendramodi @PMOIndia @myogiadityanath @UPGovt pic.twitter.com/VscIlKYNKa
— DD Uttar Pradesh(DDUP)डीडी उत्तर प्रदेश(डीडी यूपी) (@DDUttarPradesh) July 7, 2023
पीएम मोदी अपने इस दौरे में गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रेस के प्रबंधक ने बताया कि कार्यक्रम में मोदी लीला चित्र मंदिर जाएंगे और प्रेस के ट्रस्टियों के साथ फोटो सेशन भी कराएंगे। यहाँ प्रधामंत्री लोगों को संबोधित करने के साथ चित्रों के साथ शिवपुराण का लोकार्पण भी करेंगे।
अपने एक ट्वीट में पीएम मोदी ने जानकारी दी है कि राज्य की जनता-जनार्दन से संवाद को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। बताते चलें कि शुक्रवार सुबह पीएम मोदी रायपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। यहाँ प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ सेक्शन के 3 नेशनल हाई-वे प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे।
कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए रायपुर में कल 6400 करोड़ रुपये से अधिक के हाई-वे प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन किये जाने की उम्मीद है। इससे राज्य के आर्थिक विकास और टूरिज्म सेक्टर को भी नई तेजी मिलेगी।