गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचार ज़ोरों पर है। भाजपा, कांग्रेस और आप अपना पूरा दमखम लगये हुए हैं। सोमवार को गुजरात के चुनावी मैदान में तीनों ही दलों के तीन बड़े नेता अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां कर्नेगे, जबकि राहुल गांधी की भी दो रैलियां आयोजित की गई है। आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल भी रोड शो के ज़रिये वोट लेने की अपील करते नजर आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में तीन विजय संकल्प सम्मेलन रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की पहली रैली सुरेंद्रनगर में सुबह 11 बजे, अगली दोपहर 1 बजे जबूसर और तीसरी नवसारी में करीब 3 बजे होगी।
Gujarat Election 2022 Live: गुजरात में आज राहुल गांधी की एंट्री, मोदी की तीन रैलियां, केजरीवाल करेंगे रोड शो #GujaratElections2022https://t.co/GHUW9kkuxv
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) November 21, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुजरात में राजकोट और सूरत के महुवा में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी वर्तमान में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे हैं। इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लिया था मगर अब पहली बार राजकोट और सूरत में दो सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे।
गुजरात विधानसभा के चुनाव प्रचार में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 20 , 21, 22 नवंबर को गुजरात दौरे पर हैं। आज शाम 5:00 बजे केजरीवाल अमरेली में रोड शो में भाग लेंगे। 22 नवंबर को 2 बजे खंभालिया में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। शाम 5 बजे सूरत में रोड शो में हिस्सा लेंगे और रात 9:00 बजे सूरत में जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।