उत्तर प्रदेश के लखनऊ सहित आस पास के इलाक़ों में मध्यरात्रि भूकंप के तेज़ झटके महसूस किये गए। भूकंप का केंद्र लखनऊ से 139 किमी दूर उत्तर-उत्तरपूर्व में 82 किमी की गहराई में बताया जा रहा है।
प्रदेश में रात करीब 1.16 बजे भूकंप के तेज़ झटके आए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई। सीतापुर सहित कई जिलों में भी देर रात भूकंप के भारी झटके महसूस किए गए।
इस बीच किसी दुर्घटना की खबर नहीं मिली है। मध्यरात्रि के कारण अधिकतर लोग नींद में थे मगर जिन्होंने इसे महसूस किया उनके मुताबिक़ झटके इतने तेज़ थे कि घर का भारी सामान भी हिल गया और कई जगहों से लोग घरों से बाहर निकल आये।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और राज्य के उत्तरी इलाकों में भूकंप के जोरदार झटके। शुक्रवार -शनिवार रात लगभग एक बजकर 15 मिनट पर लखनऊ से लेकर लखीमपुर खीरी तक हिली धरती। उत्तराखंड के कई इलाकों में भी झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर 5.2 थी तीव्रता। pic.twitter.com/OUizJaq055
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) August 20, 2022
इससे पहले उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शुक्रवार को 3.6 तीव्रता वाले झटके महसूस किए गए। साथ ही जम्मू-कश्मीर के हेनले गांव के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 3.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है।