यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार को ग्रैमी अवॉर्ड में उपस्थित लोगों से अपने देश के लिए समर्थन की मांग की। जेलेंस्की का इस तरह अवार्ड में सम्बोधित करना सभी को हैरान कर गया। अपने इस समाधान में जेलेंस्की ने म्यूजिक इंडस्ट्री सहयोग माँगा और उस मौन को संगीत से भरने की अपील की है जो युद्ध के कारण उनके देश में बन गई है।
राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का पहले से रिकॉर्ड वीडियो संबोधन ग्रैमी में चलाया गया। उन्होंने ये संबोधन पॉपुलर सिंगर जॉन लीजेंड के “फ्री” सॉन्ग की प्रस्तुति से पहले दिया। इस गीत में जॉन लीजेंड के साथ यूक्रेनी सिंगर मिका न्यूटन, म्यूजिशियन सिउजाना इग्लिडन और कवि ल्यूबा याकिमचुक भी मौजूद थे।
दुनियां , अस्पतालों में घायलों के लिए गाने गा रहे हैं हमारे म्यूजिशियन… ग्रैमी अवॉर्ड संबोधन में यूं भावुक हुए जेलेंस्की – Top News 24×7 ……..पूरी खबर को पढ़ने के लिए लिंक खोलें – https://t.co/ukSHFu64pt
— Top News 24×7™ (@Topnews24_india) April 4, 2022
जेलेंस्की ने अपने संबोधन के दौरान भावुक अपील करते हुए कहा कि बर्बाद हुए शहरों और मारे गए लोगों की खामोशी के मौन को तोड़ने वाले गीत गायें। उन्होंने कहा कि हमारे म्यूजिशियन टक्सीडो के बजाय बॉडी आर्मर पहन और वे अस्पतालों में घायलों के लिए गाने गाते हैं। युद्ध के विपरीत वाले इस संगीत को जेलेंस्की ने एक ताकत बताया और इसे उन लोगों तक पहुँचाने की अपील की जो बेम के बाद के संतों को तोड़ सके।
ग्रैमी अवॉर्ड अमेरिका में म्यूजिक की सबसे शानदार रात होती है और जेलेंस्की का ये संबोधन हर किसी को चौंका गया है। इस सम्बोधन के माध्यम से जेलेंस्की ने मास्को में बैठे नेताओं को इन नागरिकों पर होने वाले जुल्म और मौत का दोषी बताया। इस समर्थन की मांग के साथ उन्होंने शांति की कामना की है।