परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि किसी भी देश की प्रगति के लिए उसकी आर्थिक प्रगति होनी बहुत आवश्यक है। इसलिए सरकार का पहला एजेंडा देश को आर्थिक रुप से समृद्ध बनाने का है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की कमाई बढ़ाने की बात पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्राधिकरण को 40,000 करोड़ रुपये की ही कमाई होती है लेकिन आने वाले 3-5 वर्षों में इसे बढ़ाकर 1.40 लाख करोड़ रुपये कर देने का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि कोई भी देश तभी आर्थिक रुप से समृद्ध बनता है जब उस देश की ग्रामीण और आदिवासी आबादी के इलाकों में सरकार आर्थिक तरक्की के लिए काम करती है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार अपने ग्रामीण और आदिवासी इलाकों की तरक्की के लिए लगातार काम कर रही है और वह उनकी पर कैपिटा इनकम बढ़ाने की दिशा में कार्यरत हैं ताकि देश की जीडीपी में वृद्धी हो सके और भारत आत्मनिर्भर बन सके।
नितिन गडकरी ने कहा कि देश की जीडीपी बढ़ाने के लिए नागरिकों की पर कैपिटा इनकम बढ़ाने की बहुत आवश्यकता है। गौरतलब है कि इससे पहले यूपी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने यूपी के मुख्यमंत्री को फिर से चुनाव जिताने पर उत्तर प्रदेश की सड़कों को अमेरिका की तरह बना देने का वादा किया था।