नई दिल्ली: दिसंबर आते ही पूरे उत्तर भारत का मौसमबदल रहा है। मौसम विभाग ने मौसम के बदलाव को लेकर जानकारी दी है। विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ बना है वहीं पूर्वोत्तर अरब सागर पर एक सर्कुलेशन बन गया है। जिसकी वजह से मौसम में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
and light isolated to scattered rainfall/snowfall on 06th. Isolated heavy rainfall/snowfall is likely over Kashmir-Gilgit-Baltistan-Muzaffarabad during next 24 hours.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 5, 2021
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौसम में इस बदलाव के चलते जम्मू-कश्मीर समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में अगले दो दिन यानी सोमवार और मंगलवार को दिन में हल्की से भारी बर्फबारी हो सकती है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश के आसार हैं।
दिल्ली में रविवार रात हुई बारिश से अब जल्दी ही उत्तर भारत में ठंड का असर बढ़ने वाला है। मौसम विभाग अनुसार अभी तक सर्दी का अहसास न देने वाले इस विंटर सीजन में अब कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो सकती है।