मुंबई, 07 सितंबर : बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ के लिए शानदार बॉडी बनायी है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही ‘फाइटर’ एक एरियल वॉर एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में ऋतिक रौशन के साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली है। ऋतिक रोशन इन दिनों फिल्म ‘फाइटर’ की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस एक्शन फिल्म के लिये ऋतिक ने शानदार बॉडी बनायी है। ऋतिक ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी बॉडी दिखाई दे रही है। इस फोटो में वह अपने बाइसेप्स दिखा रहे हैं।
ऋतिक ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, “बोलो बॉलीवुड बाइसेप्स की जय।” इससे पूर्व ऋतिक ने सोशल मीडिया स्टोरी में भी अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “रेडी फॉर ऐक्शन और हां, आगे बढ़ो और मुझे पंच मारो।”