टोरंटो, 14 अगस्त : कनाडा ने अफगानिस्तान में तालिबान के तेजी से बढ़ते नियंत्रण के बीच महिला कार्यकर्ताओं और पत्रकारों समेत करीब 20 हजार अफगानिस्तानी नागरिकों को फिर से बसाने में मदद करेगा।
कनाडा के आव्रजन मंत्री मार्को मेंडिसिनो ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “कनाडा 20,000 से अधिक अफगानिस्तानी शरणार्थियों का स्वागत करने के लिये विशेष आव्रजन कार्यक्रम बनाएगा।”
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह कनाडा ने घोषणा की थी कि वह अफगानिस्तान में कनाडा के सैन्य प्रयासों में सहायता करने वालों के लिये बनाये गये विशेष आव्रजन कार्यक्रमों के जरिये हजारों अफगानिस्तानी नागरिकों को फिर से बसाएगा।
अफगानिस्तान में विदेशी सैनिकों की वापसी के बीच तालिबान के हमले बढ़ गये हैं।तालिबान ने अब तक अफगानिस्तान के 34 प्रांतीय राजधानियों में से लगभग आधे और इस दक्षिण एशियाई देश के लगभग दो-तिहाई हिस्से पर नियंत्रण कर लिया है।