सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। इस बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 172.65 अंक लगभग 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 48850.20 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54.40 अंक यानी 0.37 फीसदी के उछाल के साथ 14672.30 के स्तर पर खुला।
आज 1130 शेयरों में तेजी आई, 271 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 903.91 अंक यानी 1.88 फीसदी बढ़ा था।
बीते दिन अमेरिका का डाउ जोंस 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 97.31 अंक ऊपर 34,230.30 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 51.08 अंक नीचे 13,582.40 पर बंद हुआ। जापान का निक्केई इंडेक्स 536 अंक ऊपर 29,349 पर कारोबार कर रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स छह अंक की गिरावट के साथ 3,437 पर बना है। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 18 अंक ऊपर 28,454 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 12 अंकों की बढ़त के साथ 3,159 पर आ गया है।
आज शुरुआती कारोबार के दौरान ओएनजीसी, आईटीसी, एम एंड एम, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, टाइटन, नेस्ले इंडिया, डॉक्टर रेड्डी, एनटीपीसी, सन फार्मा, मारुति, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, पावर ग्रिड, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक,इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर खुले।