काबुल, 12 जनवरी :अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत में सेना ने कई सुरक्षा चौकियों पर तालिबान आतंकवादियों के हमलों के प्रयासों काे विफल करते हुए 11 आतंकवादियों को मार गिराया।
रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि गजनी प्रांत में सोमवार रात 11 तालिबानी आतंकवादी मारे गये और दो अन्य घायल हो गये। तालिबान आतंकवादियों की अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों पर हमले की योजना थी लेकिन इस दौरान सेना के एक अभियान में वे मारे गए।
मंत्रालय के मुताबिक तालिबान आतंकवादियों की गजनी प्रांत के नोगा और वगाज जिलों में स्थित सेना की सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाने की योजना थी। सेना ने वगाज जिले में आठ तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया जबकि तीन अन्य आतंकवादी नोगा में मारे गये। अफगानी सेना ने इस दौरान आतंकवादियों के हथियारों एवं गोले बारूद को भी नष्ट कर दिया।