वाशिंगटन, : (स्पूतनिक) अमेरिका ने सीरिया के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों के उल्लंघन को लेकर फ्रांसीसी बैंक पर 85 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया।
अमेरिकी वित्त विभाग की सोमवार को यहां जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि वित्त विभाग के फॉरेन एसेट्स कंट्रोल (ओएफएसी) कार्यालय ने आज फ्रांस में स्थित यूनियन डे बानेस अरेब्स एट फ्रेंकाइसेस (यूबीएफ) बैंक जो कि यूरोप और पश्चिम एशिया, उत्तरी अफ्रीका, उप-सहारा अफ्रीका और एशिया के बीच व्यापार के लिए वित्त की सुविधा देता है, पर सीरिया से संबंधित प्रतिबंधों के उल्लंघनों के लिए करीब 85 लाख डालर जुर्माना लगाने की सहमति व्यक्त की है।
विभाग ने कहा कि बैंक ने अमेरिकी-नामित सीरियाई संस्थाओं की ओर से कथित रूप से वित्तीय लेन-देन किया, जिसमें अमेरिकी वित्तीय प्रणाली के जरिए हस्तांतरण भी शामिल है।