जेद्दाह (सऊदी अरब)। सऊदी अरब के जेद्दाह स्थित अमेरिकी एम्बेसी के पास विस्फोट हुआ। इसे सुसाइड अटैक माना जा रहा है। सोमवार सुबह हुए इस हमले में फिदाइन हमलावर मारा गया है। विस्फोट में कुछ लोग घायल हुए हैं। अरब न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, जिस जगह हमला हुआ वो जेद्दाह की पॉश इलाका है। जहां कई देशों की एम्बेसी और कांसुलेट हैं। इसके अलावा वहीं पर जेद्दाह का सबसे बड़ा अस्पताल भी है।
ह
जानकारी के मुताबिक कार में सवार होकर वाणिज्य दूतावास के पास बनी मस्जिद के पास पहुंचा और धमाका कर दिया। ये हमला आत्मघाती था। हमले में दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हमले के बाद वाणिज्य दूतावास के ज्यादातर कर्मचारियों ने अपना कार्यालय किसी दूसरी जगह पर स्थानांतरित कर लिया है। अलकायदा के जुडे आतंकवादियों ने वर्ष 2004 में जेद्दा में एक अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था जिसमें स्थानीय स्तर पर नौकरी पर रखे गए दूतावास के पांच कर्मी और चार बंदूकधारी मारे गए थे। सऊदी गृह मंत्रालय ने जून में बताया था कि सऊदी अरब में पिछले दो वर्षों में 26 आतंकवादी हमले हुए हैं। इस बीच पिछले साल से लेकर इस वर्ष तक आईएस समूह के स्थानीय सहयोगियों ने अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोगों एवं सुरक्षा अधिकारियों को कई बार अपना निशाना बनाया है।