सऊदी अरब ने अपना रक्षा बजट बढ़ाकर 30 अरब 200 मिलयन डाॅलर कर दिया है। सऊदी अरब के वित्त मंत्रालय ने घोषणा की है कि सन 2018 के आरंभिक छह महीनों में देश के रक्षा बजट में 34 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
अरबी-21 चैनेल के अनुसार सऊदी अरब के वित्त मंत्रालय ने बताया है कि पिछले वर्ष देश का सेन्य बजट 22 अरब 500 मिलयन डाॅलर था जो अब बढ़कर 30 अरब 200 मिलयन डाॅलर हो गया है।
सऊदी अरब ने यमन के विरुद्ध जो युद्ध छेड़ रखा है उसमें उसे प्रतिदिन लगभग 200 मिलयन डाॅलर ख़र्च करने पड़ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि यमन युद्ध में सऊदी अरब को 200 मिलयन डाॅलर प्रतिदिन से कहीं अधिक ख़र्च करना पड़ रहा है।
वर्ष 2015 से सऊदी अरब ने यमन के खिलाफ जो युद्ध आरंभ कर रखा है उसमें अब तक 14 हज़ार से अधिक यमनी मारे जा चुके हैं जिनमें ध्यान योग्य संख्या बच्चों की हैं। हालांकि यूनेस्को की यह रिपोर्ट दिसंबर 2017 की है किंतु इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यमन में कितने बड़े पैमाने पर रक्तपात किया जा रहा है। यमन युद्ध की विशेष बात यह है कि मानवाधिकार संगठनों की ओर से बारंबार चेतावनी देने के बावजूद सऊदी गठबंधन यमन की निहत्थी जनता पर लगातार हमले कर रहा है।