अफ़ग़ानिस्तान में तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश के खूंख़ार कमांडर सहित 150 आतंकवादियों ने इस देश की सेना के सामने हथियार डाल दिया है।
मेहर समचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अफ़ग़ानिस्तान के जूज़ेजान प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद रज़ा ग़फ़ूरी ने इस दाइश के 150 आतंकवादियों द्वारा किए गए आत्मसमर्पण के समाचार की पुष्टि करते हुए कहा कि अफ़ग़ान सेना के सामने हथियार डालने वाले आतंकवादियों में दाइश का कमांडर मोलवी हबीबुल्लाह अर्रहमान और उसका उप मुफ़्ती नेअमतुल्लाह भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि जूज़ेजान प्रांत के कई शहरों में तालेबान और दाइश के आतंकियों के बीच भीषण झड़पें जारी है जिसके कारण पूरे प्रांत में अशांति की स्थिति पैदा हो गई है।
उल्लेखनीय है कि अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति मुहम्मद अशरफ़ ग़नी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि देश में सक्रिय आतंकवादी गुट दाइश को विदेश से हथियार और पैसा मिल रहा है। उन्होंने कुछ दिन पहले एक समारोह में कहा था कि काबुल, इस ख़ूंख़ार गुट के विनाश का पक्का इरादार रखता है।
याद रहे कि अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति के इस बयान से पहले भी इस देश के बहुत से स्रोत भी इस विषय को प्रस्तुत कर चुके हैं कि अफ़ग़ानिस्तान में दाइश को विदेशी शक्तियों के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। ()