गोरखपुर जिला जेल में बंद कैदियों में से 23 कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। मामला उजागर होने के बाद गोरखपुर परिक्षेत्र के पांच मंडलों के जिलों की जेलों से भी इस तरह के मरीजों की जानकारी जुटाई जा रही है।
गोरखपुर के उपमहानिरीक्षक (जेल) याघवेन्द्र शुक्ल ने बताया कि गोरखपुर जिला जेल में कैदियों के रुटीन चेकअप के दौरान 23 लोगों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद आजमगढ़, फैजाबाद, देवीपाटन, गोरखपुर और बस्ती मंडल के सभी जिलों के जेल अधीक्षकों को कैदियों की मेडिकल जांच के बाद रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है। उन्होंने इस बात का खंडन किया कि यह संख्या एकाएक नहीं बढ़ी है।
इस बीच, गोरखपुर जिला जेल के अधीक्षक रामधनी ने बताया कि कैदियों की मेडिकल जांच समय-समय पर कराई जाती है, जिसके लिए जिला अस्पताल की टीम आती है। इस जांच में एक-दो मरीजों की सूचना आती है जो धीरे-धीरे बढकर 23 पहुंच गई है।
जेल अधीक्षक ने बताया कि सभी एचआईवी संक्रमित मरीजों का इलाज बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से कराया जा रहा है।