उत्तर प्रदेश के 33 जिलों से 18 हजार 77 आजमीन-ए-हज को कुर्राअंदाजी (लॉटरी) के जरिए सोमवार को चयनित किया गया। प्रदेश के 42 जिलों में निर्धारित कोटे से कम आवेदन आने पर वहां के सभी नौ हजार 121 आवेदकों को बगैर लॉटरी के सीधे चुन लिया गया था।
रिजर्व श्रेणी के 2,621 बुजुर्ग हज यात्री और बिना मेहरम की 8 समूह की 32 महिला हज यात्री भी पहले ही चयनित किए जा चुके हैं। सरोजनीनगर स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में ऑनलाइन कुर्रा का उद्घाटन अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ व हज मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कंप्यूटर का बटन दबाकर किया।
Pages: 1 2