मथुरा। डेढ़ वर्ष पूर्व 2 जून 2016 को देश भर में सुर्खियां बना उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद का जवाहर बाग अगले सात माह में एक मनोरंजन पार्क के रूप में बदल जाएगा।
जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने जवाहर बाग में राजकीय निर्माण निगम की नगरीय शहरी विकास अधिकरण इकाई द्वारा कराए जा रहे पुनरोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। कार्य की प्रगति में तेजी लाकर हर हाल में 31 अगस्त से पूर्व ही कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि जिला उद्यान विभाग के फल उत्पादन एवं मुख्य नर्सरी केंद्र वाले इस बाग में मार्च 2014 में स्वयं को बाबा जयगुरुदेव का अनुयायी बताने वाले ढाई-तीन हजार अतिक्रमणकारियों ने रामवृक्ष यादव के नेतृत्व में दो दिन के धरना-प्रदर्शन की आड़ में कब्जा कर लिया था।
जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया, राजकीय उद्यान का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण के नाम से तैयार की गई योजना में कुल 15 करोड़ 93 लाख 30 हजार की लागत से 24 बड़े निर्माण कार्य कराए जाने हैं।
उन्होंने बताया, राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशों का पालन करते हुए बाग के हजारों वृक्षों में से किसी एक भी वृक्ष को काटा नहीं जाएगा। सौन्दर्यीकरण की परियोजना इस प्रकार से तैयार की गई है कि नए निर्माण भी हो जाएं और पुराने किसी भी वृक्ष को नुकसान न हो।
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया, पूरे वातावरण को खुशनुमा बनाने के लिए जगह-जगह सुरीली धुन सुनाने वाले साउण्ड सिस्टम लगाए जाएंगे।