लखनऊ : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल ने क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को गुरमेहर से और देश से माफी मांगने को कहा है. Naresh
इतना ही नहीं नरेश अग्रवाल ने वीरेंद्र सहवाग और अन्य खिलाड़ी योगेश्वर दत्त, बबीता फोगट पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की हैं.
उन्होंने कहा, ‘देश में चाटुकारिता करने वालों की कमी नहीं है. यह चाटुकार और भांड खड़े हो जाते हैं.
यह कभी देशभक्त नहीं हो सकते हैं और कभी देश के पक्ष में नहीं बोल सकते. इन सब को हम को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.’
आपको बता दें कि गुरमेहर कौर कि ट्वीट पर क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने तंज कसा था (हालांकि सहवाग ने बाद में सफाई भी दी ). वीरेंद्र सहवाग के उसी ट्वीट पर नरेश वर्मा ने उन्हें चाटूकार कहा.
अग्रवाल ने कहा कि ये चाटुकारिता की अंतिम पराकाष्ठा है. सहवाग जैसे लोगों से हमें यह उम्मीद नहीं थी. हम भी इनके प्रशंसक हैं लेकिन क्रिकेट के बाद उनका यह स्तर आ जाएगा तो फिर आलोचना भी उनको सुननी पड़ेगी. उन्होंने कहीं ना कहीं अपना स्तर नीचे गिरा दिया है.
इसके अलावा समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने योगेश्वर दत्त और बबीता फोगट पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी कीं.
उन्होंने कहा, वैसे तो इन लोगों का कोई नाम भी नहीं जनता. यह अपने-अपने क्षेत्र में खिलाड़ी हो सकते हैं लेकिन कौन योगेश्वर दत्त… कौन बबीता?
किसी को नहीं मालूम है तो इन सब लोगों पर ज्यादा कमेंट क्या किया जाए. लेकिन सहवाग जैसे लोगों को जरूर माफी मांगना चाहिए उनको देश से माफी मांगनी चाहिए.