नई दिल्ली : केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस को ‘भ्रष्टाचार की बेनामी प्रॉपर्टी’ करार देते हुए हुए दावा किया कि सपा इसकी ‘किरायेदार’ और बसपा बाहुबलियों एवं बेईमानों का ‘बसेरा’ बन गई है। Mukhtar
उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा उत्तर प्रदेश को ‘माफियाराज, गुंडाराज और भ्रष्टाचार के गठबंधन के चंगुल से मुक्त करायेगी ।
नकवी ने कहा, ‘‘केवल भाजपा ही उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार-गुंडाराज-बदहाली के मकड़ जाल से निकाल कर तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर आगे ले जा सकती है।’’
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को ‘‘माफियाराज, गुंडाराज, भ्रष्टाचार के गठबंधन’’ के चंगुल से छुड़ा कर भाजपा राज्य को विकास, विश्वास, सुशासन के संकल्प के साथ काम करने वाली सरकार देगी। भाजपा ‘वोट के सौदे’ पर नहीं ‘‘विकास के मसौदे’’ पर यकीन करती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जहां एक तरफ कांग्रेस ‘बेईमानों की बेनामी प्रॉपर्टी’ बन गई है जिसके दरवाजे पर ‘टू-लेट’ का बोर्ड लगा हुआ है, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी इस बेनामी प्रॉपर्टी की ‘किरायेदार’ बन गई है।
नकवी ने आरोप लगाया कि बसपा ‘बाहुबलियों और बेईमानों का बसेरा’ बन गई है। नकवी ने कहा कि भाजपा ‘बाहुबलियों-बेईमानों का बंटाधार’ कर प्रचंड बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी।
‘समावेशी विकास और विश्वास’ पर यकीन रखने वाली भाजपा ही समाज के सभी वर्गो की तरक्की की गारंटी है। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब, किसान, कमजोर तबके, दलित, अल्पसंख्यक, युवा और महिलाएं केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के हर कल्याणकारी योजना और कार्यक्रम का केंद्र बिंदु हैं।
हमारा संकल्प ‘‘हर गरीब की आंखों में खुशी और जिंदगी में खुशहाली’’ लाना है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य विकास की रौशनी समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाना है।
कांग्रेस, सपा, बसपा जैसे दलों पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए नकवी ने कहा कि ‘‘ तुष्टिकरण के बिना सशक्तिकरण’ कैसे किया जाता है, यह भाजपा की केंद्र सरकार ने कर दिखाया है।
भाजपा सुशासन की बात करती है, ‘समावेशी विकास’ की बात करती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में जो विकास और विश्वास का माहौल तैयार किया है वह उन लोगों को हजम नहीं हो रहा है जो गरीबों और कमजोर तबकों का दशकों से ‘राजनीतिक शोषण’ करते रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के विकास के कार्यो से देश भर की जनता, उत्तर प्रदेश की जनता खुश है, नोटबंदी जैसे फैसले का समर्थन कर रही है जिससे भ्रष्टाचार, कालेधन के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू हुई है।
नकवी ने कहा कि लेकिन नोटबंदी से कुछ राजनीतिक दल बौखला गए हैं क्योंकि गरीबों के हक पर डाका डाल कर दशकों से इनका इकठ्ठा किया हुआ काला धन एक झटके में बर्बाद हो गया। ये दल भाजपा को रोकने के लिए एक हो गए हैं।
कांग्रेस एवं सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोग जो चुनाव की घोषणा होने के ठीक पहले तक सुबह-शाम एक दूसरे को कोसते थे, एक दूसरे को राज्य की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराते थे, वहीं लोग आज एक हो गए हैं।
विकास और विश्वास के माहौल से ये पार्टियां इतनी डर गयी हैं कि अपनी दशकों पुरानी दुश्मनी भुला कर गले लग रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हकीकत यह है कि इन पार्टियों को अपनी जमीन खिसकती दिख रही है।
किसी की साइकिल पंक्चर हो गई है, कोई पंक्चर साइकिल का हैंडल थाम कर अपनी डूबती नैया को पार लगाना चाहता है। नकवी ने लोगों से अपील की कि वे लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में ‘सुशासन और विकास के कारवां’ का हिस्सा बनें। भाजपा को जनादेश दें । यह देश, प्रदेश, समाज सभी के लिए अच्छा होगा।
# Mukhtar