लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार सुबह शुरू हो गया. शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कई संवेदनशील बूथों पर वीडियोग्राफी का भी प्रबंध किया गया है. Polling
पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर सुबह से ही वोटरों की कतारें लगी हैं यूपी में पहले चरण की 73 विधानसभा सीटों पर शाम 3 बजे तक कुल करीब 54% मतदान दर्ज किया गया.
इस बीच शामली जिले में 3 बजे तक 54% मतदान दर्ज किया गया है. वहीं बुलंदशहर में 54.51%, तो मुज़फ्फरनगर और बागपत में भी 54%, जबकि आगरा में 51.17% वोटरों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
मेरठ में 54.62%, दादरी में 56%, तो जेवर में भी 51% मतदान दर्ज किया है. इस दौरान सबसे कम मतदान नोएडा दर्ज किया गया,
जहां शाम 3 बजे तक 43% वोटरों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
# Polling