नयी दिल्ली। हर खबर से हम आपको रूबरू कराएंगे बस जरूरत है एक क्लिक की, बस एक क्लिक में जानिए देश, दुनिया, खेल, मनोरंजन की दुनिया की खबरें। one click
(1) आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा सहयोग बढ़ाएंगे भारत ताजिकिस्तान
नयी दिल्ली। भारत और मध्य एशियाई देश ताजिकिस्तान ने बिना किसी भेदभाव के हर प्रकार के आतंकवाद के खात्मे का आज आह्वान किया और सुरक्षा एवं आतंकवाद निरोधक सहयोग को बढ़ाने के लिये चार समझौतों पर हस्ताक्षर किये।
(2) नोटबंदी साहसिक निर्णय, शीघ्र होगा पुनर्मुद्रीकरण: जेटली
नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मोदी सरकार के 500 और एक हजार के नोटों के प्रचलन को बंद करने के निर्णय को साहसिक बताते हुये आज कहा कि भारत के पास नोटबंदी जैसे निर्णय लेने और उसे लागू करने में क्षमता है तथा शीघ्र पुनर्मुद्रीकरण हो जायेगा।
(3) मोदी के साथ डील सार्वजनिक करें राहुल: केजरीवाल
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजनीतिक दलों के बंद किए गए नोटों को बिना कर और जुर्माने के जमा कराने की सरकार की घोषणा पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए मांग की है कि उनकी इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से क्या “डील” हुई है उसे सार्वजनिक किया जाये।
(4) आईएस के ठिकानों पर हमले में 20 आतंकवादी मारे गये
अंकारा। उत्तरी सीरिया में तुर्की के लड़ाकू विमानों के हमले में पिछले 24 घंटे में 20 आतंकवादी मारे गये। यह जानकारी आज तुर्की की सेना के एक वक्तव्य में दी गयी है। तुर्की के विमानों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 24 ठिकानों को अपने हमले का निशाना बनाया। इसके अतिरिक्त तोपों तथा दूसरे अस्त्रों से आईएस के 206 ठिकानों पर भी हमले किये गये।
(5) ओसामा बिन लादेन के पुत्र को मिस्र में प्रवेश की अनुमति नहीं
काहिरा। अलकायदा के नेता ओसामा बिन लादेन के पुत्र उमर को आज मिस्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी। यह जानकारी हवाई अड्डे के सूत्रों ने दी किन्तु उमर को मिस्र में प्रवेश नहीं देने का कारण नहीं बताया गया। अपनी ब्रिटिश पत्नी जैना अल सवाह के साथ दोहा से आये 34 वर्षीय उमर ओसामा बिन लादेन चौथे पुत्र हैं।
सूत्रों के अनुसार उन्हें दोहा जाने को कहा गया। उमर अपनी पत्नी के साथ 2007 तथा 2008 में कई महीने मिस्र में रहे। वर्ष 2008 में भी बाद में उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया था। उमर ने 2001 में अपने पिता का साथ छोड़ दिया था। उनका कहना था कि उनके भाई अच्छा नागरिक बनना चाहते हैं किन्तु उनके ऊपर पिता के नाम का धब्बा लगा हुआ है।
(6) इंग्लैंड के 477, भारत की ठोस शुरूआत
चेन्नई। मोइन अली(146) के शतक के बाद पदार्पण टेस्ट खेल रहे लियाम डॉसन(नाबाद 66) और आदिल राशिद(60) के अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 477 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
(7) छत्तीसगढ़ के जरिया गांव में होने लगा कैशलेस लेन-देन
पत्थलगांव (छत्तीसगढ़)। नोटबंदी के बाद कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने की कोशिशों के बीच छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मनोरा विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य जरिया गांव ने इसे पूरी तरह अपना लिया है।
जरिया कैशलेस लेन-देन वाला जिले का पहला गांव बन गया है। यहां के लोगों की जागरूकता के चलते सभी दुकानदार और ग्रामीण कैशलेस भुगतान कर रहे हैं। कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में नोटबंदी के बाद सभी ने कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने की पहल की थी। गांव के सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और प्रेरकों ने समिति बना कर सभी के बैंक में खाते खुलवाए। एटीएम, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की फीडिंग कराई गई।
(8) सोना 180 रुपये चमका; चांदी में भी तेजी
नयी दिल्ली। अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस सप्ताहांत दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच स्थानीय बाजार में मांग निकलने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 180 रुपये चमककर 27,930 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
चाँदी भी 50 रुपये उछलकर 39,650 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद गुरुवार को दोनों कीमती धातुओं में आयी बड़ी गिरावट तथा स्थानीय स्तर पर सुस्त माँग के कारण घरेलू बाजार में शुक्रवार को सोना दस माह के निचले स्तर और चांदी छह माह के निचले स्तर पर आ गयी थी।
(9) राहुल गांधी का पीएम पर निशाना
बंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने हमले को तेज करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को नोटबंदी को ‘मोदी की बनाई आपदा’ करार दिया और आरोप लगाया कि उन्होंने एक प्रतिशत धनवान लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए देश की अर्थव्यवस्था पर हमला किया है। राहुल ने उत्तरी कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री ने इस देश की गरीब जनता पर हमला किया है। आमतौर पर प्रधानमंत्री देश के लिए काम करते हैं। वे अर्थव्यवस्था के लिए काम करते हैं लेकिन नरेंद्र मोदी ने हमारी अर्थव्यवस्था पर हमला किया है।’
(10) ‘अफगान गर्ल’ का भारत में होना है इलाज पर पाकिस्तान बना रोड़ा
इस्मालाबाद. अफगान गर्ल के नाम से दुनियाभर में मशहूर शरबत गुला का बेंगलुरु में इलाज होना है। मगर पाकिस्तान उनकेभारत आने की प्रक्रिया में रोडा़ डाल रहा है। पड़ोसी मुल्क जरूरी कागजात उपलब्ध नहीं करा रहा है। पाकिस्तान के इस रुख की विश्वभर में आलोचना हो रही है।