फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘द आर्चीज’ के बारे में अपनी बात कही और इस तरह से उन्होंने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया दी है।
गौरतलब है कि जोया अख्तर को अपनी आने वाली फिल्म ‘द आर्चीज’ के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। पहले तो इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म के मुद्दे पर उन्हें ट्रोल किया जाता था मगर इस बार कहा जा रहा है कि उनकी फिल्म की कास्ट ‘व्हाइट’ है।
The Archies: 'द आर्चीज' को ट्रोल करने वालों पर भड़कीं जोया अख्तर, पूछा- क्या गोरे लोग भारतीय नहीं होते?#TheArchies #ZoyaAkhtar #SuhanaKhan #TheArchiesTrailer #KhushiKapoor #AgastyaNandahttps://t.co/vKsfU5JlNB
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) June 23, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जोया अख्तर ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रोलिंग का जवाब देते हुए कहा- ‘आप ऐसा क्यों सोचते हैं?’ फिल्म की पूरी कास्ट भारतीय है। यह नस्लवाद क्यों है? क्या आप समझते हैं कि भारतीयों का रंग गोरा नहीं होता या अगर कोई गोरा है तो वह भारतीय नहीं है?
निर्देशक ने सवाल उठाते हुए कहा- ‘कोई किसी भारतीय की पहचान या रूप-रंग का वर्णन कैसे कर सकता है?’ अगर ज़ोया ने कहा कि भारत की खूबसूरती यह है कि यहां हर रंग के लोग मिलते हैं।
अपने जवाब में ज़ोया ने आगे लिखा कि भारत में ऐसे कई भारतीय हैं जिनका रंग तो गोरा है लेकिन वो गोरे नहीं हैं।
बताते चलें कि द आर्चीज़’ एक ऐसी फिल्म है जो बॉलीवुड सितारों के बच्चों को इंडस्ट्री से परिचित कराती है, जिनमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना, अमिताभ की पोती अगस्त्य और श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर शामिल हैं।