बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने साल 2006 में आई फिल्म ‘अक्सर’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू कर दी है। जरीन ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। अनंत महादेवन ने साल 2006 में आई ‘अक्सर’ को डायरेक्ट किया था। ‘अक्सर 2’ को भी वही डायरेक्ट कर रहे हैं।
जरीन ने अपने ट्विटर हैंडल पर क्लैप बोर्ड की फोटो शेयर की है, जिसप लिखा है ‘अक्सर 2’। इसके साथ उन्होंने मैसेज लिखा, ‘नए काम की शुरुआत के लिए कोई दिन ईद के मौके से भी क्या बेहतर हो सकता है। आप सभी को ईद की मुबारकबाद।’
जरीन पिछली बार बड़े पर्दे पर ‘हेट स्टोरी 2’ में नजर आई थी। बताया जा रहा है कि ‘अक्सर 2’ में जरीन तीन हीरो से रोमांस करती हुई नजर आएंगी।
बताया जा रहा है कि ‘अक्सर 2’ की स्क्रिप्ट एकदम नई है, इसका ‘अक्सर’ से कोई लिंक नहीं दिखाया जाएगा। ‘अक्सर’ में इमरान हाशमी, उदिता गोस्वामी और डिनो मोरियो नजर आए थे। ‘अक्सर 2’ अगले साल रिलीज होगी।