देश के अधिकतर इलाक़ों में इस समय प्रचंड गर्मी के साथ लू की स्थितियां बनी हुई हैं। उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में इस बीच बदले मौसम ने कुछ राहत दी थी मगर एक बार फिर से मौसम वैज्ञानिक मौसम बदलने की चेतावनी दे रहे हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि धूल भरी आंधी चलने से उत्तर भारत के जिन हिस्सों में मौसम बेहतर हुआ था, उन इलाक़ों का मौसम सोमवार से फिर बदल जाएगा और यहाँ के लोगों को अगले कुछ दिनों तक गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 8 से 12 जून तक गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आगरा, जालौन, फैजाबाद, इटावा, कानपुर देहात, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, जौनपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, गाजीपुर, चित्रकूट, महोबा, झांसी और ललितपुर में गर्म हवाऐं चलने की जानकारी मौसम विभाग ने दी है।
उत्तर प्रदेश में मानसून 18 से 20 जून के बीच दस्तक देने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं। मानसून की इंट्री बलिया और देवरिया के रास्ते होगी।
विभाग के मुताबिक़ सोमवार से एक बार फिर उत्तर भारत को तपती गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है। विभाग का कहना है कि 10 जून से दिल्ली-एनसीआर सहित आस पास के इलाक़ों में एक बार फिर पारा ऊपर जाने की संभावना है।
बदले मौसम के साथ ही इन इलाक़ों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक होने का अनुमान है। साथ ही मई महीने की तरह ही इन इलाक़ों में हीटवेव भी शुरू हो सकती है।
इस बीच पश्चिमी मध्य प्रदेश में आजल्दी ही गर्मी से राहत मिलने का अनुमान है। यहाँ 8 से 9 जून के बीच ओले पड़ सकते हैं। विभाग के मुताबिक़, अगले 24 घंटे में कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थानमें गर्मी से राहत मिल सकती है। यहाँ बीकानेर, जोधपुर और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश के सूचना है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में 9 जून तक ओलावृष्टि का भी अनुमान है।
उत्तर प्रदेश में मानसून 18 से 20 जून के बीच दस्तक देने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं। यहाँ मानसून की इंट्री बलिया और देवरिया के रास्ते होगी। पूर्वांचल में मानसून 22 जून, सेंट्रल यूपी में 24 जून और पश्चिम यूपी में 30 जून तक पहुंचने का अनुमान है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी 8 से 9 जून के बीच हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही विदर्भ, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।
विभाग द्वारा जारी सूचना जके मुताबिक़, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में भी अगले चार से पांच दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है।