लखनऊ 01 दिसम्बर:उत्तर प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने की कवायद में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को देश की आर्थिक राजधानी मुबंई का दौरा करेंगे और प्रतिष्ठित उद्योगपतियों एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों से निवेश के सम्बन्ध में विचार-विमर्श करेंगे।
योगी प्रदेश में विकसित किये जा रहे डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर तथा फिल्म सिटी के निवेशकों से बात करेंगे।
सरकार का दावा है कि हाल के वर्षो में उत्तर प्रदेश एक आकर्षक निवेश गन्तव्य के तौर पर उभरा है। केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में घोषित ईज आफ डुइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश ने पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
स्टेट बिजनेस रिफाॅर्म एक्शन प्लान-2019 में उत्तर प्रदेश ने गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि अनेक राज्यों को पीछे छोड़कर तथा अपनी रैंकिंग में 10 पायदान का सुधार लाकर यह उपलब्धि हासिल की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में सोमवार को खुले मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की और कहा कि योगी की टीम द्वारा इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यों में अभूतपूर्व तेजी लायी गई है। आज उत्तर प्रदेश की पहचान एक्सप्रेस प्रदेश के रूप में सशक्त हो रही है।
यूपी में कनेक्टिविटी के हजारों करोड़ रुपए के पांच मेगा प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम चल रहा है।आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार निवेशकों, उद्यमियों व उद्योगपतियों को कई प्रकार की सहूलियतें दे रही हैं।
राज्य सरकार द्वारा किये गये प्रमुख सुधारों में भारत के सबसे बड़े डिजिटल सिंगल विण्डो पोर्टल्स में से एक- ‘निवेश मित्र’ का कार्यान्वयन है। इसके माध्यम से उद्यमियों को लगभग 166 सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। आकर्षक नीतियाे तथा नीति-संचालित शासन तंत्र के माध्यम से उद्यमिता, इनोवेशन और मेक इन यूपी को बढ़ावा दिया जा रहा है।
कोरोना काल खण्ड से उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने अनेक नई नीतियों की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018 का सफल आयोजन उत्तर प्रदेश में सुधरते हुए निवेश वातवरण का द्योतक है। उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट में 4.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। इन्वेस्टर्स समिट का शुभारम्भ करते हुए प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में एक डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर की स्थापना की घोषणा की।